Asst. Professor
प्रिय छात्रों , विश्वविद्यालय की जीवंत दिनचर्या में अकस्मात इस प्रकार का बदलाव और आपसी संवादहीनता हम सबके लिए अप्रिय है, परंतु चिंता की कोई बात नहीं। नियति समय की गति को समझकर स्वयं व्यवहार के अन्य रास्तें तलाश लेती है। कोरोना महामारी में आवश्यक कदम उठाए जाने के तहत लॉकडाउन के अब हम आदि हो चुके हैं और हमें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मौजूदा परिवेश में ही अध्ययन मनन के रास्ते तलाश करने हैं। अपने शिक्षकों से संबंध बनाए रखने एवं आवश्यकतानुसार उनके मार्गदर्शन को प्राप्त करने के रास्ते आपके विश्वविद्यालय ने भी वेबसाइट के माध्यम से तय किए हैं। इस क्रम में जिज्ञासु छात्रों के आवश्यक प्रश्नों का उत्तर चलभाष के द्वारा दिया जा रहा है और इस संबंध में उनकी मदद ऑडियो द्वारा भी की गई है। अभी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अध्ययन सामग्री और उससे जुड़े हुए प्रश्न भी प्रेषित किए जाएंगे। इस उम्मीद से कि आप इसका पूरा लाभ उठाएंगे और संबंधित प्रश्नों के उत्तर तैयार कर अग्रिम परीक्षाओं के लिए अपनी संतुलित तैयारी सुनिश्चित करेंगे। किसी प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए प्राध्यापकों से संपर्क रखें। उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ। स्वस्थ रहें, सतर्क रहें। - यशोधरा राठौर।
पत्रकारिता के विविध आयाम
रेखाचित्र अभिप्राय स्वरूप एवं विशेषताएं
प्रश्नावली स्नातकोत्तर हिंदी विभाग
अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी
पारिभाषिक शब्दावली
प्रयोजनमूलक हिंदी खंड ख
प्रयोजनमूलक हिंदी खंड क
भारतेंदु युग की पत्रकारिता
Keep in touch with :