Associate Professor (HoD)
Sample Questions BA SEM VI, 2020
मैं विकास उरांव बी ए ज्योग्राफी ऑनर्स सेशन 2017 से 2020 डीएसपीएमयू का स्टूडेंट हूं । हम लोगों के साथ एक प्रॉब्लम है कि हम लोगों ने चांसलर पोर्टल पर एडमिशन के लिए फॉर्म अप्लाई किए हैं वहां पर हम लोगों ने रांची यूनिवर्सिटी डाला है और जो लोग डीएसपीेएमु भरा हैं उन लोग का लिस्ट में नाम निकल जा रहा है और जो लोग रांची यूनिवर्सिटी भरे हैं जिसका नंबर अधिक है वह लोग का नहीं निकल पा रहा है क्योंकि हम लोगों को जो 10% छूट मिलती है वह हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि हम लोग रांची यूनिवर्सिटी रांची भरे हुए हैं और यह भी प्रॉब्लम है कि जो हम लोग रांची यूनिवर्सिटी रांची भरे हैं वह हम लोगों ने अपने प्राप्तांक के अनुसार भरा है जिसमें कि साफ-साफ लिखा हुआ है कांस्टीट्यूएंट ऑटोनॉमस कॉलेज अंडर रांची यूनिवर्सिटी रांची तो हम लोगों ने भी डॉक्यूमेंट को देख कर भरा है रांची यूनिवर्सिटी रांची। हम लोगों को 10% जो छूट मिलती है कॉलेज की तरफ से वह हम लोगों को नहीं मिल रही है तो सर बताइए कि हम लोगों का जो लिस्ट सिलेक्शन लिस्ट निकाला गया है जो भूगोल m.a. का फर्स्ट लिस्ट उसमें किस आधार पर सिलेक्शन किया गया है। क्या हम लोगों को 10% की छूट नहीं मिलेगी। और अभी तक कोई भी ऐसा स्टूडेंट नहीं है जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के नाम बैचलर डिग्री का या BA किया हो और अपना फाइनल मार्कशीट या फाइनल कोई भी सर्टिफिकेट लिया हो । क्योंकि रांची कॉलेज रांची का लास्ट बैच हम लोग हीं थे। सेशन है 2017 से 2020 यही लास्ट बैच रांची कॉलेज रांची की थी इसके बाद वाला जितने भी बाहर जाएंगे वे डीएसपीएमयू के होंगे तो फिर किस आधार पर 10% की छूट दिया गया और सिलेक्शन किया गया। जहां तक पता करने पर पता चला है कि जो 10% की छूट दी गई है वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी को देख कर दिया गया है। क्योंकि जिन लोगों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी डाला था और नंबर अधिक था उन लोगों का लिस्ट में नाम निकल चुका है और जिन लोगों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी नहीं डाल करके रांची यूनिवर्सिटी डाला था उन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं निकला है। तो फिर डीएसपीएमयू को देखकर 10% की छूट देनी चाहिए या रांची यूनिवर्सिटी को देखकर या रजिस्ट्रेशन नंबर को देख कर देना चाहिए। अगर डीएसपीएमयू को देखकर 10% की छूट देनी चाहिए तो हम लोगों को बताया जाए कि हम लोग कहीं पर भी अपना अकैडमी डिटेल या बैचलर डिग्री की डिटेल डालेंगे तो हम लोग यूनिवर्सिटी के स्थान पर क्या लिखेंगे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी लिखेंगे या रांची यूनिवर्सिटी लिखेंगे?
Keep in touch with :